Categories:HOME > Car > Compact Car

Volkswagen भारतीय बाजार में लाएगी चार नई Car

Volkswagen भारतीय बाजार में लाएगी चार नई Car

फॉक्सवैगन (Volkswagen) भारत में अपनी चार नई कार (Car) उतारने की योजना बना रही है। फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने हाल ही वेंटो मॉडल (Vento model) को अपग्रेड किया था। हालांकि कंपनी ने कई नए प्रोडक्ट्स इंट्रोडयूस करने की सोची है। यह पूरी प्रक्रिया करीब दो साल में पूरी होने की संभावना है, लेकिन पहली लॉन्चिंग इसी साल होगी। यहां हम आपकों चारों नई कारों (Cars) के बारे में बताने जा रहे हैं।

फॉक्सवेगन बीटल (Volkswagen Beetle)

वीडब्ल्यू ब्रांड (Vw brand)
द्वारा लॉन्च की जाने वाली पहली कार (Car) होगी नई फॉक्सवेगन बीटल (Volkswagen Beetle)। इस बार यह न्यू जनरेशन की होगी, जो मौजूदा कार (Car) की तुलना में ज्यादा मस्कुलर दिखेगी। बीटल (Beetle) सीबीयू रूट (CBU Route) के माध्यम से भारत में इम्पोर्ट की जाएगी। इसमें 1.4 लीटर का TSI इंजन रहेगा, जो पॉवर का 130 bhp प्रोडयूस करेगा।

साथ ही यह 6 स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन को मेट करेगा। यह बीटल कार (Beetle Car) अबर्थ 595 (Abarth 595) और मिनी कूपर (Mini Cooper) को टक्कर देगी। इसे इसी साल लॉन्च किया जाएगा और इसकी ऑन रोड कीमत करीब 28 लाख रूपए रहेगी।

फॉक्सवैगन बीटल (Volkswagen Beetle) पिछली बार डिसकंटीन्यू कर दी गई थी और इस बार यह न्यू जनरेशन के साथ अपना रास्ता बनाएगी। यह एमक्यूबी (MQB) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो फॉक्सवैगन (Volswagen) पहले से ही भारत में एसेम्बल हो रही है। औरंगाबाद प्लांट में ये प्लेटफॉर्म कारें (Cars) एसेम्बल की जाती हैं।

फॉक्सवैगन कॉम्पैक्ट सीडान (Volkwagen Compact Sedan)

फॉक्सवैगन (Volkswagen)
एक नई कॉम्पैक्ट सीडान (Compact Sedan) पर काम कर रही है, जो अगले साल भारत में उतारी जा सकती है। नई कॉम्पैक्ट सीडान (Compact Sedan) की लेंथ चार मीटर होगी और यह मारूति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) से कम्पीट करेगी। फॉक्सवैगन कॉम्पैक्ट सीडान (Volkswagen Compact Sedan) भारतीय कार मार्केट के लिए कस्टम मेड होगी और इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑपशंस उपलब्ध रहेंगे। कॉम्पैक्ट सीडान (Compact Sedan) की कीमत पोलो (Polo) और वेंटो मॉडल (Vento Model) के बीच की होगी।

फॉक्सवैगन पसात (Volkswagen Passat)

फॉक्सवैगन ब्रांड (Volkswagen Brand)
द्वारा भारत में लॉन्च की जाने वाली तीसरी कार (Car) होगी पसात (Passat)। न्यू जनरेशन पसात (Passat) को भी अगले साल ही मार्केट में लाया जाएगा। नई पसात (Passat) बहुत ज्यादा स्टाइलिश और सबटल दिखती है। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन रहेगा। पसात (Passat) पहले की अपेक्षा ज्यादा बडी होगी। इसमें कई फीचर्स होंगे, जैसे कि टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलैस एंट्री, रिवर्स पार्किग कैमरा और सैटेलाइट नेविगेशन।

फॉक्सवैगन टिगुएन (Volkwagen Tiguan)

यह नया स्पोट्र्स यूटिलिटी वीकल (SUV) फॉक्सवैगन टिगुएन ( Volkswagen Tiguan) इसी माह सितंबर में अनवील किया जाएगा और इसके भारत में अगले साल के अंत या 2017 के शुरू में लाने की संभावना है। इसमें सात सीट रहेगी और 2.0 लीटर का डीजल इंजन इसे पॉवर देगा। टिगुएन (Tiguan) अपने सेगमेंट में टोयोटा फॉर्चुनर (Toyota Fortuner) को टक्कर देगा और एक्स शोरूम इसकी कीमत 22 से 27 लाख रूपए रहेगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab