Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

DSK Benelli भारत में अपनी Smallest Bike उतारने को तैयार

DSK Benelli भारत में अपनी Smallest Bike उतारने को तैयार

डीएसके बेनेली (DSK Benelli) ने अपनी 250 cc बाइक टीएनटी25 (Bike TNT25) को भारत में लाने की तैयारी कर ली है। टीएनटी25 (TNT25) में बेनेली (Benelli) का स्मालेस्ट इंजन है और यह होंडा सीबीआर 250आर (Honda CBR 250R) और केटीएम 250 ड्यूक (KTM 250 Duke) जैसी मोटरसाइकिल (Motorcycle) को कंपीटिशन देगी।

टीएनटी25 (TNT25)
एक 250 cc 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन से पॉवर्ड है। यह इंजन टॉर्क का 21.6 Nm और 28 bhp प्रोड्यूस करता है। मोटर सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से मेटेड होगी। टीएनटी25 (TNT25) के इंस्ट्रूमेंट कंसोल में गियर शिफ्ट इंडीकेटर्स हैं।

डीएसके बेनेली (DSK Benelli)
कंपीटिशन को माइंड में रखते हुए बाइक (Bike) का प्राइस दो लाख से नीचे रखने का ही प्लान बना रही है। टीएनटी25 (TNT25) में एक 17 लीटर फ्यूल टैंक है और एक्सपेक्टेशन है कि बाइक (Bike) 30 Km/lt का एवरेज देगी। इसकी टॉप स्पीड 145 Km/h रेटेड की गई है और वजन 150 Kg. है।

डीएसके बेनेली (DSK Benelli) के करेंट मॉडल (Model) लाइनअप में टीएनटी 300 (TNT 300), टीएनटी 600आई (TNT 600i), टीएनटी 600जीटी (TNT 600GT), टीएनटी 899 (TNT 899) टीएनटी 1130आर बाइक (TNT 1130R Bike) इनक्लूड हैं। इनकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 2.83 लाख से 11.81 लाख रुपए है।

कंपनी (Company) ने पूर्व में इंडिया बाइक वीक 2015 (India Bike Week 2015) में अनाउंस किया था कि इस साल के अंत तक तीन मॉडल्स टीएनटी 25 (TNT 25), ट्रेक अमेजंस 1130 (Trek Amazonas 1130) कीवे ब्लैकस्टर क्रूजर (Keeway Blackster Cruiser) लॉन्च किए जाएंगे।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab