Royal Enfield ने 26 मिनटों में Online बेची 200 मोटरसाइकिलें
   Page 1 of 1  16-07-2015  
                
               
                          
                नई दिल्ली। दमदार मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रायल एनफील्ड (Royal 
Enfield) ने कहा कि उसने Online Booking खुलने के 26 मिनटों के भीतर सीमित 
संस्करण की संपूर्ण 200 मोटरसाइकिलें बेच दी।
 
                 
                 
                
                
आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के दोपहिया वाहन खंड रायल एनफील्ड 
(Royal Enfield) ने मई में सीमित संस्करण की मोटरसाइकिलें पेश की थीं जो 
विश्व युद्ध के "डिसपैच राइडर्स" (Despatch Riders) से प्रेरित थीं।
रायल एनफील्ड (Royal Enfield) के अध्यक्ष रद्रतेज सिंह ने बताया, "हमने 
स्टोर डॉट रायरएनफील्ड डॉट काम पर आनलाइन बुकिंग खुलने के 26 मिनटों के 
भीतर डिसपैच मोटरसाइकिलों ( Despatch Motorcycles ) की सीमित संस्करण की 200 इकाइयां बिक गईं।"  
				    
            
   Tags :  Royal enfield,  200 motorcycles,  online,  sold,  26 minutes,  Eicher motors
            
          

































