Categories:HOME > Car > Economy Car

Maruti की S-Cross लॉन्च, कीमत 8.34 लाख रूपए

Maruti की S-Cross लॉन्च, कीमत 8.34 लाख रूपए

मारूति (Maruti) ने आज पांच अगस्त को अपने एस-क्रॉस (S-Cross) मॉडल को लॉन्च किया, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8.34 लाख रूपए से शुरू होती है। यह दो इंजन ऑप्शन और पांच ट्रिम लेवल में उपलब्ध है। साथ ही यह पहला मॉडल है, जिसे मारूति (Maruti) के प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा शोरूम में बेचा जाएगा।

कार मैन्युफैक्चर ने एस-क्रॉस (S-Cross) को एक प्रीमियम क्रॉसओवर बताया है, जो सही भी है। यह रग्डस्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (SUV) की तुलना में ज्यादा बुच हैचबैक जैसी दिखती है। इसमें स्किड प्लेट्स, बॉडी क्लेडिंग व रूफ रेल्स जैसे ऑफ रोडर एलीमेंट हैं।

इंजन की बात करें, तो एस-क्रॉस डीडीआईएस 320 (S-Cross DDiS 320) में 1.6 लीटर डीजल है जो टॉर्क का 32.6 kgm और 118 bhp प्रोडयूस करता है। दूसरी ओर, डीडीआईएस 200 (DDiS 200) में 1.3 लीटर डीजल यूनिट है, जो टॉर्क का 20.39 kgm और 89 bhp प्रोडयूस करता है। बडे इंजन में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है, जबकि छोटे इंजन में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है।

कार में फ्रंट और रियर दोनों पोर्शन में डिस्क ब्रेक्स हैं। दोनों वेरिएंट के लिए मितव्ययी (Frugal) होने का दावा भी किया जा रहा है। DDiS 320 मॉडल 22.70 किलोमीटर प्रति लीटर (kpl), जबकि DDiS 200 मॉडल 23.65 किलोमीटर प्रति लीटर (kpl) का एवरेज देगा।

मारूति (Maruti)
ने कई फीचर्स जोड एस-क्रॉस (S-Cross) को खास बनाया है। कस्टमर के पास पांच ट्रिम सिग्मा (Sigma), सिग्मा (ओ) Sigma (O), डेल्टा (Delta), जेटा (Zeta) अल्फा (Alpha) में से एक चुनने का ऑप्शन है। टॉप ट्रिम में प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स, रियर पार्किग सेंसर्स, रिवर्सिग कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल व मारूति (Maruti) का स्मार्ट प्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

सभी ट्रिम में डुअल फ्रंट एअरबैग्स व एबीएस जैसे सेफ्टी किट लगे हुए हैं। कपंनी के मुताबिक एस-क्रॉस (S-Cross) सिर्फ नेक्सा चैनल से ही बिकेगी, जिससे इनकी बिक्री पर असर पड सकता है। हालांकि अगले छह से आठ महीनों में कंपनी की पूरे देश में 100 डीलरशिप की योजना है। मारूति एस-क्रॉस (Maruti S-Cross) की टक्कर रेनाल्ट डस्टर (Renault Duster), निसान टैरेनो (Nissan Terrano) व हाल ही लॉन्च की गई हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) से है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab