Categories:HOME > Car > Economy Car

Volkswagen ने नए Features के साथ Launch की Polo

Volkswagen ने नए Features के साथ Launch की Polo

फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने भारतीय बाजार के लिए अट्रेक्टिव फीचर्स के साथ नई पोलो 2015 कार (Polo 2015 Car) लॉन्च की। मुंबई में एक्स शोरूम इसकी कीमत 523500 रूपए है। पोलो (Polo) को इंडियन कार मार्केट में सबसे पहले वर्ष 2010 में लॉन्च किया गया था और तब से ही इसे समय-समय पर अपडेट किया जाता रहा है।

पोलो रेंज (Polo Range) 3 सिलेंडर 1.2 लीटर एमपीआई, 4 सिलेंडर टर्बोचाज्र्ड 1.2 लीटर टीएसआई व 4 सिलेंडर 1.5 लीटर टीडीआई इंजन में उपलब्ध है। यह अपने सेगमेंट में एकमात्र प्रीमियम हैचबैक (Premium Hatchback) है, जो एडल्ट ऑक्यूपेंट्स के लिए 4-स्टार एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग रखती है। साथ ही एक 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन का ऑफर भी है।

दस लाख रूपए से कम कीमत वाली यह एकमात्र हैचबैक (Hatchback) है, जो यह टेक्नोलोजी ऑफर कर रही है। वल्र्ड रिनाउंड जर्मन इंजीनियरिंग, एडवांस्ड बिल्ड क्वालिटी व सेफ्टी नई पोलो 2015 (Polo 2015) की खासियत है और अब इसमें कई नए एक्साइटिंग फीचर्स भी जोडे गए हैं।

भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार (Hatcback Car) में डेश ऑफ लक्जरी जोडने के साथ ड्राइविंग कम्फर्ट बढाने पर जोर दिया गया है। इसमें क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स व टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम हैं। ये फीचर्स फॉक्सवैगन (Volkswagen) के सभी वेरिएंट्स (Variants) में रहेंगे।

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स, फॉक्सवैगन ग्रुप सेल्स इंडिया प्राइवेट लि. के डायरेक्टर माइकल मेयर ने कहा कि नई पोलो (Polo) के साथ हमने अपने ग्राहकों के ड्राइविंग कम्फर्ट पर फोकस किया है। हमें भरोसा है कि इस फेस्टिव सीजन में यह कई फीचर्स वाली पोलो (Polo) ग्राहकों को लुभाने में सफल रहेगी।

मुंबई में एक्स शोरूम इस नई फॉक्सवैगन पोलो (Volkwagen Polo) के अलग-अलग वेरिएंट्स (Variants) पोलो 1.2 एमपीआई (Polo 1.2 MPI) की कीमत 523500, पोलो 1.5 टीडीआई (Polo 1.5 TDI) की कीमत 655800, क्रॉस पोलो पेट्रोल (Cross Polo Petrol) की कीमत 704384, क्रॉस पोलो डीजल (Cross Polo Diesel) की कीमत 831489, पोलो जीटी टीएसआई (Polo GT TSI) की कीमत 841466 तथा पोलो जीटी टीडीआई (Polo GT TDI) की कीमत 841524 लाख रूपए है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab