11 मई को लॉन्च होगी Audi की यह स्टाइलिश कार
   Page 2 of 3  09-06-2015  
                
               
                          इसी के साथ एलईडी हैडलेम्प्स और ऑप्शन के तौर पर मेट्रिक्स एलईडी भी दिए गए हैं जो Audi की लग्जरी Sedan ए8 में पहले ही इस्तेमाल किए जा चुके हैं। इस फेसलिफ्ट के अपडेटेड फीचर्स में कार्बन, मेट एल्यूमिनियम और ग्लोसी ब्लैक सहित 3 फ्रंट पैकेज को शामिल किया गया है, लेकिन सबसे बडा बदलाव मेट्रिक्स एलईडी लाइटिंग सिस्टम (ऑप्शनल) के साथ डे-टाइम रनिंग एलईडी हैं। वहीं फ्रंट एलईडी डिजाइन, स्टैण्डर्ड टर्न इंडिकेटर्स और टेल लाइट्स मिलकर कार को एक डायन्मिक लुक देते हैं।
   Tags :  Atomobile,  Audi India,  new model,  Launches,  date,  11 may,  Single press grill,  Front LED Design,  new launches , expensive   
            
          

































