Categories:HOME > Car > Luxury Car

Audi ने Launch की नई A6 35 TFSI

Audi ने Launch की नई A6 35 TFSI

जर्मन ऑटोमेकर ऑडी (Audi) ने नई ए6 35 टीएफएसआई कार (A6 35 TFSI Car) लॉन्च की है, जिसकी मुंबई और दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 45 लाख 90 हजार है। नए मॉडल (Model) के इंट्रोडक्शन के साथ ऑटोमेकर ऑडी (Automaker Audi) ने एनर्जी एफिशिएंसी के मामले में नया माइलस्टोन अचीव कर लिया है।

एफिशिएंसी में बदलाव के लिए नया ऑटो इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, जिसमें एनर्जी रिकवरी टेक्नोलॉजी है। ऑडी इंडिया (Audi India) के हैड जोए किंग ने कहा कि हमने हाल ही ऑडी ए6 मैट्रिक्स (Audi A6 Matrix) का सक्सेसफुल इंट्रोडक्शन किया था। नई ऑडी ए6 टीएफएसआई (Audi A6 TFSI) एक्जीक्यूटिव सीडान (Sedan) सेगमेंट में हमारा कद बढाने में और मदद करेगी।

इसमें नया 1.8 L टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो मौजूदा इंजन से 200 cc छोटा है। यह पॉवर और एफिशिएंसी का यूनिक कॉम्बीनेशन है। नए 1.8 L TFSI इंजन के साथ ऑडी ए6 35 टीएफएसआई (Audi A6 35 TFSI) की एफिशिएंसी में 12.7 और पॉवर में 5 फीसदी बढोतरी हुई है। कार (Car) में एलईडी हैडलाइट्स, डायनेमिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ रियर लाइट्स, रिस्टाइल्ड बंपर्स और ऑडी सिंगलफ्रेम ग्रिल है, जो हर एंगल से हैड टर्नर है।

नई ऑडी ए6 35 टीएफएसआई (Audi A6 35 TFSI) में 1.8 लीटर का इंजन है, जो 7 स्पीड एस ट्रॉनिक ट्रांसमिशन से मेटेड है। यह वीकल (Vehicle) हाई एफिशिएंसी इसलिए दे पाता है क्योंकि इसमें एल्यूमिनियम कॉम्पोनेंट्स और हाई स्ट्रेंथ स्टील काम लिया जाता है। 4.93 मीटर लेंथ और 2.91 मीटर विड्थ होने से कम्फर्ट व कनवीनिएंस भी बढी है।

नई ऑडी ए6 टीएफएसआई (Audi A6 TFSI) का एस्टीरियर लुक एलईडी हैडलैम्प्स और रियर में डायनेमिक टर्न इंडिकेटर्स की बदौलत अपीलिंग है। एक्सटीरियर मिरर्स मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल है। इससे भी बडी बात यह है कि वीकल (Vehicle) में एलईडी रियर लाइट्स, लाइट एंड रेन सेंसर तथा कस्टमर असिस्ट सिस्टम के वाइड एरे जैसे मॉडर्न फीचर्स हैं।

वीकल (Vehicle)
के अंदर नेक्स्ट जनरेशन मॉड्युलर इंफोटेनमेंट प्लेटफॉर्म है, जो नए फंक्शन ऑफर करता है। रिट्रेक्टेबल स्क्रीन के साथ MMI भी सिस्टम के पार्ट के रूप में ऑफर किया गया है। जब इंफोटेनमेंट की बात होती है, तो ऑडी ए6 (Audi A6) काफी आगे है। एडवांस्ड वॉइस डायलॉग सिस्टम ज्यादा इनट्यूइटिव और यूज में ईजी है। ऑडी ए6 35 टीएफएसआई (Audi A6 35 TFSI) में बेस्ट इन क्लास सेफ्टी है। इसमें रियर साइड के साथ कुल आठ एयरबैग्स हैं।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab