Categories:HOME > Car > Luxury Car

Porsche ने Cayman का Black Edition किया Reveal

Porsche ने Cayman का Black Edition किया Reveal

पोर्श (Porsche) ने अपने केमैन मॉडल (Cayman Model) का स्पेशल एडिशन (Special Edition) रीवील (Reveal) किया है। इसका नाम ब्लैक एडिशन (Black Edition) है। जर्मन मैन्यूफैक्चरर पोर्श (Porsche) ने इससे पहले बॉक्सस्टर (Boxster) और 911 कैरेरा एडिशंस (911 Carrera Editions) लॉन्च किए थे।

जैसा की नाम सजेस्ट करता है यह स्पोर्ट्स कार (Sports Car) ब्लैक में ही फिनिश की गई है और ब्लैक ऑन ब्लैक डिजाइन के साथ डिस्टिंगुइश्ड की गई है। स्टैंडर्ड के रूप में पोर्श (Porsche) ब्लैक पेंट, जबकि ऑप्शन के रूप में पोर्श (Porsche) जेट ब्लैक मैटलिक ऑफर करता है।

कार (Car)
में स्टैंडर्ड की जैसे कई इक्विपमेंट हैं, जिनमें स्पोर्ट डिजाइन स्टियरिंग व्हील, ब्लैक एडिशन लोगो के साथ डोर सिल गार्ड्स, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर्स और पोर्श क्रेस्ट (Porsche Crest) के साथ हैडरेस्ट्स एमबॉस्ड शुमार हैं। इसमें पोर्श डायनेमिक लाइट सिस्टम (PDLS) के साथ बाई जिनोन हैडलाइट्स, टू जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड सीट्स, नेविगेशन के साथ पोर्श कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट (PCM) सिस्टम, अपग्रेडेड साउंड पैकेज प्लस व फ्रंट एंड रियर के लिए पार्क असिस्ट भी हैं।

केमैन ब्लैक एडिशन (Caymen Black Edition) में 2.7 लीटर, फ्लैट सिक्स पेट्रोल इंजन है, जो 4500 rpm से 6500 rpm तक की दर से टॉर्क का 290 Nm और 7400 rpm की दर से 275 bhp प्रोड्यूस करता है। यह 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7 स्पीड पीडीके ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से मेटेड रहता है और रियर व्हील्स को पॉवर देता है।

मैनुअल कार 5.7 सैकंड में स्टैंड स्टिल से 100 Km/h तक एक्सलरेट करती है और यह 266 Km/h तक की टॉप स्पीड पकड सकती है। यह एक लीटर फ्यूल में 11.9 किलोमीटर चलती है। पीडीके कार (PDK Car) 5.6 सैकंड में स्टैंड स्टिल से 100 Km/h तक एक्सलरेट करती है और इसकी अधिकतम रफ्तार 264 Km/h है। यह 12.65 Km/lt. का माइलेज देती है।

यह ब्लैक एडिशन (Black Edition) जिस बेस केमैन कार (Base Cayman Car) पर बेस्ड है, वह भारत में अवलेबल नहीं है। ब्लैक एडिशन (Black Edition) की कीमत 59200 डॉलर रखी गई है। डिलीवरी अगले साल जनवरी में शुरू होगी। केमैन (Cayman) की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.05 करोड रुपए से शुरू होती है और यह 1.18 करोड रुपए तक पहुंच जाती है।

केमैन (Cayman)
एक रियर मिड इंजन्ड, रियर व्हील ड्राइव, टू सीट स्पोर्ट्स कार (Sports Car) है जिसे सबसे पहले वर्ष 2005 के अंत में लॉन्च किया गया था। वर्ष 2012 के जिनेवा मोटर शो में इसका सैकंड जनरेशन मॉडल अनवील (Unviel) किया गया था।

यह चार वेरिएंट्स (Variants) में अवलेबल है। केमैन (Cayman) में शुरू से ही नेचुरली एस्पिरेटेड फ्लैट सिक्स इंजन था, लेकिन नेक्स्ट जनरेशन में टर्बोचार्ज्ड फोर सिलेंडर इंजन रहेगा, जो बॉक्सस्टर (Boxster) के साथ शेयर्ड रहेगा।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab