Categories:HOME > Car > Luxury Car

Volkswagen ने Reveal किए नई Beetle Car के Features

Volkswagen ने Reveal किए नई Beetle Car के Features

फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने नई वीडब्ल्यू बीटल (VW Beetle) के लिए एक डेडीकेटेड वेबसाइट शुरू की है, जिसमें कार (Car) के स्पेसिफिकेशन व फीचर्स को रीवील (Reveal) किया गया है। कंपनी (Company) ने यह भी कंफर्म किया कि इस निच मॉडल (Niche Model) की बुकिंग भी ओपन हो गई है और प्रॉस्पेक्टिव कस्टमर्स को एक लाख रुपए डिपोजिट कराने होंगे।

भारतीय बाजार के लिए बीटल (Beetle) 1.4L टीएसआई इंजन से पॉवर्ड होगी। नई बीटल (Beetle) एक सिंगल वेरिएंट (Variant) में अवलेबल होगी और ये बाई-जिनोन हैडलैम्प्स, 16 इंच अलॉय व्हील्स, पॉवर रिट्रेक्टेबल ORVMs, रियर स्पोइलर व फ्रंट फोगलैम्प्स से इक्विप्ड रहेगी।

इनसाइड में एक डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन डिसप्ले, पैनोरेमिक ग्लास रूफ, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर, लैदर उपहोलस्टेरी व हीटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स हैं। इसका ओनली इंजन ऑप्शन एक 1.4 लीटर टीएसआई फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 110 Kw (147 hp) जनरेट करने में कैपेबल है।

यह 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से पेयर्ड है, जिसमें स्टैंडर्ड के रूप में स्टीयरिंग व्हील पर पैडल्स हैं। प्रीवियस बीटल (Beetle) की तरह नया मॉडल (Model) भारत में CBU रूट से इंपोर्ट किया जाएगा। इसके निच स्टेटस व फीचर लिस्ट को देखते हुए माना जा रहा है कि इसका दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 30 से 35 लाख रुपए रहेगा।

बीटल (Beetle)
को मिनी कूपर (MINI Cooper), मर्सीडिज ए क्लास (Mercedes A Class), बीएमडब्ल्यू 1-सीरीज (BMW 1-Series) फिएट 500 अबर्थ (Fiat 500 Abarth) से चुनौती मिलेगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab