Categories:HOME > Bike > Scooter

Hero Electric ने Launch किया E-Sprint Scooter, कीमत 54090 रुपए

Hero Electric ने Launch किया E-Sprint Scooter, कीमत 54090 रुपए

हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने शनिवार को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ई-स्प्रिंट (Electric Scooter E-Sprint) लॉन्च किया। इसका हैड क्वार्टर दिल्ली, जबकि मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लुधियाना में है। यह स्कूटर (Scooter) एआरएआई द्वारा सर्टीफाइड है। यह कंपनी (Company) के साइजेबल पोर्टफोलियो के हायर स्पीड सेगमेंट में आता है और इसकी टॉप स्पीड 45 Km/h है।

इसके दो ड्राइव मोड पॉवर (Power) ईको (Eco) है, जिनकी रसपेक्टिवली 65 और 80 किलोमीटर की रेंज की दावा है। ई स्प्रिंट (E-Sprint) के सेलिएंट फीचर्स में 48V/33Ah बैटरी पैक, मल्टी स्टेज फ्लॉट व बूस्ट आईसी चार्जर, 1200 वाट के पीक पॉवर आउटपुट के साथ एक 800 वाट मोटर, 7 डिग्री के ग्रेडेएबिलिटी, 10 इंच व्हील्स, पंक्चर रेजिस्टेंट ट्यूब (ऑप्शनल) एंटी स्किड ब्रेक्स, टेलीस्कोपिक फॉर्क अपफ्रंट, ग्राउंड क्लियरेंस का 150 mm, कर्ब वेट का 106 Kg, पीसी हैडलैम्प, एंटी थेफ्ट अलार्म व एक मोबाइल चार्जर इनक्लूड है।

कंपनी (Company)
ने कहा कि ई-स्प्रिंट (E-Sprint) की 44 मैगनेटिक पोल्स वाली ब्रुशलैस डीसी मोटर वाटरप्रूफ है। इसमें लॉ इलेक्ट्रो-मैगनेटिक इंटरफरेंस है, जो एक नॉइसलैस व स्मूथ राइड के लिए एनश्योर करता है। मोटर हाईली रिस्पोंसिव है। इसमें 12 MOSFETs के साथ 24 MHz हाई स्पीड इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर है, जो मिनिमम सिगनल लॉस के लिए वारंट करती है।

हीरो इलेक्ट्रिक ई-स्प्रिंट (Hero Electric E-Sprint) का दिल्ली में प्राइस 54090 रुपए है। यह चार कलर रेड, ग्रे, सिल्वर व ब्लैक में अवलेबल है। ई-स्प्रिंट कंपनी (E-Sprint) का सातवां इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिनमें दो इलेक्ट्रिक बाइसिकल (Electric Bicycle) भी इनक्लूड है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab