Categories:HOME > Bike > Scooter

US Market में धूम मचाने को तैयार है Mahindra GenZe 2.0 Electric Scooter

US Market में धूम मचाने को तैयार है Mahindra GenZe 2.0 Electric Scooter

महिंद्रा जेनजे 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Mahindra Genze 2.0 Electric Scooter) अब यूएस मार्केट (US Market) में धूम मचाने की तैयारी में है और इसकी बिक्री की शुरूआत कैलिफोर्निया, ओरेगन व मिशिगन राज्यों से होगी। अगर उम्मीदों के अनुरूप नतीजे मिले, तो भारतीय ऑटोमेकर महिंद्रा (Mahindra) अमेरिका के अन्य राज्यों और यहां तक की यूरोप में भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को ले जाएगा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) की कैलिफोर्निया बेस्ड होली ऑन्ड सब्सिडरी का इंजीनियरिंग सेंटर मिशिगन है। जेनजे 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर (GenZe Scooter) कॉलेज जाने वाले छात्रों और यंग प्रोफेशनल्स को टार्गेट करता है, जो शॉर्ट डिस्टेंस कम्यूटर्स हैं। यह टू व्हीलर (Two Wheeler) मिनिमल बॉडी वर्क के साथ एक एल्यूमिनियम एक्सोस्केलेटन चैसिस पर बेस्ड है।

एलईडी हैडलाइट्स, चार्जिग सॉकेट के साथ एक अंडरसीट स्टोरेज स्पेस, सात इंच क्रूज कनेक्ट टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमूवेबल लि-आयन स्मार्टपैक बैटरी, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स सहित कई सेलिएंट फीचर्स हैं। महिंद्रा जेनजे 2.0 (Mahindra GenZe 2.0) का वजन 105 Kg. है और इसमें 125 Kg. भार उठाने की क्षमता है।

स्कूटर (Scooter)
में 130 Nm के इम्प्रेसिव पीक टॉर्क के साथ एक हब माउंटेड बुशलैस परमानेंट मेगनेट मोटर है। एक पोर्टेबल 1.6 केडब्ल्यूएच लि-आयन बैटरी इलेक्ट्रिसिटी का सोर्स है। यह 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और इसकी रेंज 30 मील (48.3 किमी.) है। इसकी टॉप स्पीड 48.3 Km/h है, जिससे राइडर्स को मोटरसाइकिल (Motorcycle) लाइसेंस बनवाने की जरूरत भी नहीं है। फिलहाल इसके तीन राइडिंग मोड स्पोर्ट (Sport), इकोनोमी (Economy) ईजी (Easy) आ रहे हैं।

दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में 300 महिंद्रा जेनजे 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Mahindra GenZe Electric Scooter) के ऑर्डर किए जा चुके हैं और 100 अमेरिकी डॉलर जमा कराने पर कैलिफोर्निया, ओरेगन व मिशिगन निवासी इसकी बुकिंग करा सकते हैं। इस ग्रीन अरबन रनअबाउट की कीमत 2999 अमेरिकी डॉलर (लगभग 2 लाख रूपए) है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab