5 दमदार कारों के साथ करें रोमांचक सफर
   Page 2 of 6  30-06-2015  
                
               
                          Ford Mustang पूरी दुनिया को अपने स्टाइल और परफोरमेंस से आकर्षित करने वाली Ford Mustang इस साल नवम्बर में भारतीय सडकों पर दौडते हुए देखी जा सकती है। इतिहास के पन्नों पर 50 सालों से ज्यादा समय बिता चुकी यह कार अब भारत में भी लॉन्च होने जा रही है। इस Sports Car में 2.3 Ltr. इकोबूस्ट इंजन लगा है जो 13 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। इस स्पोर्टस कार में 2.3 लीटर का इकोबूस्ट इंजन लगा होगा जो 310 BHP Power के साथ 433 NM का टॉर्क जेनरेट करेगा। इजानकारी के अनुसार इस कार को सीबीयू के तहत देश में उतारा जाएगा।


































