Mahindra ने जारी किया अपनी नई SUV का नाम और स्कैच
 
                          
                महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने अपने नए कॉम्पैक्ट 
एसयूवी (Compact SUV) के नाम और स्कैच जारी कर दिया है। महिन्द्रा 
(Mahindra) ने अपनी नई एसयूवी (SUV) का नाम टीयूवी 3 डबल ओ (TUV 3 OO) रखा 
गया है। इसे मिड सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। इसका डिजाइन एक बैटल टैंक से
 इंस्पायर्ड है और इसीलिए कंपनी इसे टफ यूटिलिटी व्हीकल (Tough Utility 
Vehicles) कह रही है।
टीयूवी 3ओओ (TUV 3 OO) को महिंद्रा (Mahindra) ने पूरी तरह इनहाउस डिजाइन 
किया है।  
                 
                 
                
                
टीयूवी 3ओओ (TUV 3 OO ) को महिंद्रा (Mahindra ) का 
एडवांस्ड M-Hawk इंजन पावर करेगा। ये एक सब 4 मीटर SUV होगी। महिंद्रा 
(Mahindra) इसे चाकन प्लांट में एक दम नए प्लैटफॉर्म पर बनाएगी। काफी वक्त 
से महिंद्रा (Mahindra) की तरफ से एक नए प्रोडक्ट का इंतजार हो रहा है। 
पिछले कुछ दिनों से भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट (Compact SUV 
Segment) काफी हॉट चल रहा है। इससे पहले महिंद्रा (Mahindra) ने इस सेगमेंट
 में Qunato उतारी थी जो दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट्स जैसे ज्यादा हिट 
नहीं हो पाई।  
				    
            


































