Categories:HOME > Car > Sports Car

Mahindra ने उतारा Scorpio का Automatic Model

Mahindra ने उतारा Scorpio का Automatic Model

नई दिल्ली। Mahinda & Mahindra ने पिछले साल अपनी लोकप्रिय SUV स्कार्पियो (Scorpio) का Next Generation Model लॉन्च किया था। इसकी शुरूआती कीमत 7.98 लाख रूपए तय की गई थी। इसके लॉन्च के समय की कंपनी ने साल 2015 में महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) का ऑटोमैटिक वेरिएंट (Automatic Variant) लॉन्च करने की भी घोषाण की थी। अब कंपनी ने स्कॉर्पियो (Scorpio) का ऑटोमैटिक वेरिएंट (Automatic Variant) भारत में उतार दिया है। महिंद्रा (Mahindra) की नई स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) महिंद्रा स्कार्पियो ऑटोमैटिक वेरिएंट (Mahindra Scorpio Automatic Variant) की कीमत 13.13 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। All for Wheel Mahindra Scorpio Automatic की कीमत 14.33 रूपए है। अब भारतीय बाजार में महिंद्रा स्कार्पियो (Mahindra Scorpio) 11 वेरिएंट में उपलब्ध होगी।

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) में कई दिलचस्प अपडेट किए गए हैं। इसमें नई अंदर की ओर घूमी हुई हैडलाइट्स, डे टाइम रनिंग एलईडी और डी शेप में रियर एलईडी लाइट्स कार को काफी आकर्षक बनाती हैं। साथ ही में इसमें नए टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही नई स्कार्पियो (Scorpio) दो नए लाल, नीले रंगों में भी मौजूद होगी।

इंजन की बात करें तो अभी स्कॉर्पियो पॉवरटे्रन (Scorpio Power Train), M2DiCrऔर mHWAK इंजन पर दौडती है। Automatic Transmissionऔर 5-Speed Gear Box के साथ है। नई स्कॉपियो (Scorpio) के माइलेज को भी पहले से बेहतर किया गया है। नई महिंद्रा स्कॉपियो (Mahindra Scorpio) 15.37 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab