Indian Market में Maserati की री-एंट्री, 5 कारें करेंगी लांच
   Page 1 of 5  16-07-2015  
                
               
                          नई दिल्ली। इटली की लग्जरी कार निर्माता मासेराती (Maserati) ने बुधवार को भारत में वापसी की है। कंपनी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की आधिकारिक घोषणा की है। इस मौके पर मासेराती (Maserati) की चार कारों को भी लॉन्च किया गया। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरू में तीन डीलरशिप भी खोलने की घोषणा की है। कंपनी की अगले साल भारत समेत विश्वभर में स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल (SUV) पेश करने की भी योजना है।


































