युवाओं को पसंद आएगी Suzuki की यह बाइक
नई दिल्ली। आजकल युवाओं में बाइक को लेकर दीवानगी बढती ही जा रही है।
युवाओं मे बढते क्रेज को ध्यान में रखते हुए Suzuki Motorcycle India ने
मंगलवार को अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल गिक्सर की नया संस्करण लॉन्च किया हैं।
दिल्ली में इसकी कीमत (एक्स शोरूम) 83,439 रूपए रखी गई है। नए
संस्करण गिक्सर एसएफ में नए फीचर जोडे गए हैं। इस मोटरसाइकिल को इस ढंग से
डिजाइन किया गया है कि सवार को हवा से अधिकतम सुरक्षा मिल सके। Suzuki Motorcycle India के कार्यकारी उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि हमें पूरा
विश्वास है कि गिक्सर एसएफ देश के युवा खरीदारों को प्रभावित करेगी और
भविष्य में हमारी बाजार स्थिति को मजबूत करेगी।
उन्होंने बताया कि
इस मोटरसाइकिल को पेश करने के बाद कंपनी ने 150 सीसी वाली मोटरसाइकिल के
वर्ग में अपनी स्थिति मजबूत करने की योजना बनाई है। गुप्ता ने कहा कि 150
सीसी वाली मोटरसाइकिल वाले खंड में युवा रूचि ले रहे हैं। गिक्सर में 155
सीसी का इंजन और पांच गियर है। इस वाहन को पेश करने के बाद कंपनी अभी तक
50,000 गिक्सर बेच चुकी है।
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































