Categories:HOME > Bike > Standard Bike

TVS की Star City+ Special Gold Edition लॉन्च

TVS की Star City+ Special Gold Edition लॉन्च

टीवीएस (TVS) ने स्टार सिटी प्लस मोटरसाइकिल (Star City+ Motorcycle) का एक साल पूरा होने का जश्न मनाने के लिए इसका स्पेशल गोल्ड एडिशन 2015 (Special Gold Edition 2015) लॉन्च किया गया है। इस 110cc स्टाइलिश कम्यूटर सेगमेंट मोटरसाइकिल (Motorcycle) के ब्रांड एम्बेसेडर भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं।

टीवीएस स्टार सिटी प्लस स्पेशल गोल्ड एडिशन 2015 (TVS Star City+ Special Gold Edition) के नए वेरिएंट (Variant) में सिर्फ कॉस्मेटिक चेंज किए गए हैं। चेंज में वाइब्रेंट गोल्डन ग्राफिक्स, यूनिक गोल्ड कलर्ड मैग व्हील्स, गोल्ड कलर्ड थ्री डायमेंशनल ब्रांड लोगो के साथ व्हाइट बॉडी कलर शुमार है।

बाइक ऑफ द ईयर एनडोर्समेंट वाली इस मोटरसाइकिल (Motorcycle) के वायजर पर एक गोल्ड कलर्ड टीवीएस लोगो, कॉन्ट्रास्टिंग बीज कलर्ड साइड कवर फ्रेम और एक रेड स्टिचिंग के साथ डुअल टेक्सचर्ड सीट भी है, जो रेड कलर्ड शॉक एब्सोर्बर्स द्वारा ऑफसेट है। कॉस्मेटिक अपडेट्स के अलावा नई स्पेशल एडिशन टीवीएस स्टार सिटी प्लस (Special Edition TVS Star City Plus) में ट्यूबलैस टायर और यूएसबी चार्जर भी हैं, जो अंडर द सीट प्लेस्ड है।

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company)
के प्रेसिडेंट एंड सीईओ केएन राधाकृष्णन ने कहा कि हमें भरोसा है कि हमारे कस्टमर्स के साथ यह बाइक (Bike) भी खूब सफलता हासिल करेगी। बाइक (Bike) में सिंगल सिलेंडर एअर कूल्ड 110cc इंजन है, जो 5000rpm की दर से 8.7Nm और 7000rpm की दर से 8.4PS डिलीवर करता है।

यह फोर स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मेटेड है और 86 Km/lt. का माइलेज देती है। दिल्ली में एक्स शोरूम इसकी कीमत 48934 रुपए से शुरू होगी। यह प्राइस स्टैंडर्ड टीवीएस स्टार्ट सिटी प्लस (Standard TVS Start City+) से करीब दो हजार रुपए ज्यादा है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab