Categories:HOME > Bike > Standard Bike

R15 को भारत में फिर से Launch करेगी Yamaha

R15 को भारत में फिर से Launch करेगी Yamaha

यामाहा (Yamaha) अपने प्रिवियस वर्जन आर15 (Previous Version R15) को एक बार फिर से भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह वर्जन (Version) सबसे पहले वर्ष 2008 में उतारा गया था और वर्ष 2011 में कंपनी (Company) ने इसे आर15 वर्जन 2.0 (R15 Version 2.0) से रिप्लेस कर दिया था।

रिफ्रेश्ड आर15 बाइक (R15 Bike) ऑनगोइंग वाईजेडएफ आर15 वी2.0 (YZF R15 V 2.0) के साथ ही सेल के लिए उपलब्ध रहेगी। पहले कहा जा रहा था कि आर सीरीज बाइक (R Series Bike) का नया वर्जन (Version) जल्द लॉन्च किया जाएगा, लेकिन कंपनी (Company) बजाज पल्सर आरएस 200 (Bajaj Pulsar RS 200) को टक्कर देने के लिए अपने पुराने मॉडल (Model) पर ही डटी रही।

बजाज (Bajaj) की इस बाइक (Bike) के लुक और डिजाइन ने इंडियन टू व्हीलर मार्केट (Indian Two Wheeler market) को कैप्चर किया हुआ है। इस बार आर15 (R15) का नाम आर15-एस (R15-S) होगा और इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 1.1 लाख रूपए रहेगी। यह जापानी मैन्यूफैक्चरर (Japani Manufacturer) वही स्ट्रेटेजी अडॉप्ट कर रहा है, जो उसने एफजेड (FZ) के लिए अपनाई थी जिसके दो वर्जन (Version) अभी बेचे जा रहे हैं।

चूंकी फेस्टिव सीजन करीब है इसलिए यामाहा (Yamaha) अपनी बिक्री बढाने के लिए मोटरसाइकिल (Motorcycle) के दीवानों को और ज्यादा ऑप्शन देने के मूड में है। यामाहा आर15 (Yamaha R15) देश में फस्र्ट रियल 150 cc ट्रैक फोकस्ड स्पोट्र्स बाइक (Sports Bike) थी, जो आर सीरीज (R Series) के सिग्नेचर लुक में आती है।

तब वर्ष 2011 में फेसलिफ्टेड वर्जन (Facelifted Version) लॉन्च किया गया था, जिसमें स्पिल्ट सीट, वाइड रियर टायर, लोंगर स्विंगआर्म, रिटन्र्ड ईसीयू व एलईडी टेल लाइट जैसे स्पेशल फीचर जोडे गए थे। आर15-एस (R15-S) में एल्युमिनियम स्विंगआर्म, ब्रेकिंग सिस्टम सुधारने के लिए लार्जर रियर डिस्क, रिवाइज्ड गियर सेटअप तथा वर्जन 2.0 से लिए गए क्लोज्ड लूप फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) जैसे ट्वीक्स फीचर रहेंगे।

उम्मीद है कि दोनों वर्जन (Version) के बीच ऑन रोड प्राइस डिफरेंस करीब पांच हजार रूपए का रहेगा। दिल्ली में करेंट मॉडल (Current Model) का एक्स शोरूम बेस प्राइस एक लाख 14241 रूपए है। हालांकि कंपनी (Company) आर15-एस (R15-S) की लॉन्चिंग के बाद आर15 वर्जन (R15 Version) की कीमत भी बढाएगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab