Categories:HOME > Tractor >

अगस्त में Mahindra & Mahindra ने भारत में बेचे 10751 Tractors

अगस्त में Mahindra & Mahindra ने भारत में बेचे 10751 Tractors

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra & Mahindra Ltd.) ने अगस्त में भारत में 10751 ट्रैक्टर (Tractors) बेचे। पिछले साल की तुलना में बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। अगस्त 2014 में 13733 यूनिट (Units) बेची गई थी। अगस्त 2015 में डोमेस्टिक मार्केट में बिके और एक्सपोर्ट किए गए ट्रैक्टर (Tractors) देखें, तो इनकी संख्या 11699 है। मतलब कुल 948 ट्रैक्टर (Tractor) एक्सपोर्ट किए गए।

पिछले साल इसी अवधि में घरेलू और विदेशी मार्केट में मिलाकर  बेचे गए ट्रैक्टर (Tractors) की संख्या 15006 थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के फार्म इक्विपमेंट व टू व्हीलर डिवीजन के प्रेसिडेंट एंड चीफ एक्जीक्यूटिव राजेश जेजुरिकर ने कंपनी (Company) की परफोरमेंस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमने अगस्त में घरेलू बाजार में 10751 ट्रैक्टर (Tractors) बेचे।

अभी तक मानसून में 12 फीसदी की कमी रही है और हमें उम्मीद है कि शेष अवधि में बढिया बरसात होने पर हमें सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे। हमने 948 ट्रैक्टर (Tractors) का एक्सपोर्ट भी किया है। अगस्त में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के सभी वाहनों (Vehicles) की बिक्री पर नजर डालें, तो इसमें एक फीसदी की मामूली बढोतरी देखने को मिली है।

कंपनी (Company) ने कुल 35634 गाडियां बेची हैं, जबकि पिछले साल अगस्त में कुल 35180 गाडियां बेची थी। वैसे एक्सपोर्ट में जबरदस्त बढत दिखी है। सालाना आधार पर कंपनी (Company) का एक्सपोर्ट 2030 से बढकर 3512 यूनिट रहा है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab