New Holland ने लॉन्च किया New Excel Series 6010 ट्रैक्टर
Page 1 of 1 20-06-2015

सीएनएच इंडस्ट्रियल की सब्सिडरी New Holland Fiatt India ने New Excel Series 6010 (60 एचपी) ट्रैक्टर लॉन्च किया है। इसे इस हिसाब से डिजाइन किया
गया है कि यह भारतीय किसानों के लिए स्टाइलिश, आरामदायक, आधुनिक
टेक्नोलोजी से युक्त व उत्पादक साबित हो।
हॉलैंड फीएट इंडिया की नजर अब ज्यादा हॉर्स पावर वाला ट्रैक्टर लाने की है,
जिससे उन्नतशील किसानों को ज्यादा लाभ मिले। न्यू हॉलैंड देश में एक्सेल
सीरीज के ही मॉडल 65 और 75 हॉर्स पावर की रेंज वाले ट्रैक्टर लाने की
तैयारी में है। यह देश की अग्रणी कंपनी में से एक है।
Related Articles

महिंद्रा ट्रैक्टर्स का एडवांस mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम राजस्थान में खेती की उत्पादकता बढ़ाने को तैयार
