खरीदनी है Maruti Vitara Brezza, रहेगा 7 महीने इंतजार
Page 2 of 4 24-09-2016
मारूति के लिए यह एक अच्छी खबर हो सकती है। यह हालात तब हैं जब कंपनी पहले ही 50,000 विटारा ब्रेज़ा की डिलिवरी कर चुकी है। इस स्थिति में यह फिगर काफी अच्छा माना जा सकता है। ऐसा नहीं है कि कंपनी वेटिंग पीरियड कम करने के मूड में नहीं है। कंपनी का प्रति महीना प्रोडक्शन 10,000 यूनिट है जिसे वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए और बढ़ाया जाने के आसार हैं।


































