Categories:HOME > Car > Compact Car

Mazda MX-5 को मिला 2016 World Car of the year award

Mazda MX-5 को मिला 2016 World Car of the year award

न्यूयॉर्क मोटर शो (New York Motor Show) में हेल्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिफरेंट कैटेगरीज में 2016 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवार्ड के विनर्स अनाउंस किए गए। माजदा एमएक्स-5 (Mazda MX-5) को 2016 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर चुना गया, जिसने वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर का टॉप ऑनर्स भी ग्रेब किया।

ये अवाड्र्स वर्ष 2003 से इफेक्ट में हैं। इस बार 23 कंट्रीज के 73 जर्नलिस्ट्स ने अक्रॉस फाइव कैटेगरीज में टॉप ऑनर्स के लिए वीकल्स सलेक्ट किए। माजदा एमएक्स-5 (Mazda MX-5) ने वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर के अवार्ड की दौड में ऑडी ए4/ए4 अवेंट (Audi A4/A4 Avant) और इंडिया-बाउंड मर्सिडीज बेंज जीएलसी क्रॉसओवर (Mercedes Benz GLC Crossover) को बीट आउट किया।

एमएक्स-5 (MX-5)
ने अपनी रूफ में वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर का अवार्ड जीत एक और फीदर एड कर लिया। एमएक्स-5 (MX-5) ने इस अवार्ड के लिए जगुआर एक्सई (Jaguar XE) माजदा सीएक्स3 (Mazda CX3) को पछाडा। वर्ल्ड परफोरमेंस कार ऑफ द ईयर का प्राइज सैकंड जनरेशन ऑडी आर8 कूपे (Audi R8 Coupe) ने पिक किया।

ऑडी (Audi) ने होंडा सिविक टाइप आर (Honda Civic Type R) और मर्सिडीज बेंज सी63 एएमजी कूपे (Mercedes Benz C63 AMG Coupe) को मात दी। वर्ल्ड लग्जरी कार ऑफ द ईयर न्यू बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (New BMW 7 Series) को मिला।

इस प्रीमियर प्राइज को पाने के लिए बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (BMW 7 Series) ने ऑडी क्यू7 (Audi Q7) और वॉल्वो एक्स90 (Volvo X90) को पछाडा। इसके साथ ही इस कैटेगरी में मर्सिडीज बेंज एस क्लास (Mercedes Benz S Class) का राज खत्म हो गया, जिसकी सिडान कार (Sedan Car) ने वर्ष 2014 व कूपे कार (Coupe Car) ने वर्ष 2015 में यह खिताब जीता था।

फाइनली ग्रीन कार ऑफ द ईयर का पुरस्कार टोयोटा मिराई हाईड्रोजन फ्यूल सैल वीकल (Toyota Mirai Hydrogen Fuel Cell Vehicle) के खाते में गया। इसके इनोवेटिव पॉवरट्रेन व डिजाइन ने लास्ट ईयर लॉन्च की गई इसकी सिस्टर कार प्रायस (Prius) शेवर्ले वोल्ट (Chevrolet Volt) से इसे आगे खडा किया।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab