Ducati XDiavel Vs Harley-Davidson V Rod: कौन है ज्यादा दमदार
   Page 1 of 5  20-09-2016  
                
               
                          डुकाटी ने हालही में अपनी परफाॅर्मेंस बाइक एक्सडेविल को इंडियन मार्केट में उतारा है। यह एक अग्रेसिव लुक वाली क्रूज़र बाइक है जो बेल्ट ड्राइव टेकनोलाॅजी के साथ पेश की गई है। यही तकनीक हार्ले-डेविडसन और इंडियन ब्रांड की मोटरसाइकिलों में भी इस्तेमाल की जाती है। सेगमेंट में एक्सडेविड का सीधा मुकाबला हार्ले-डेविडसन की वी रोड से है, इसलिए कम्पेरिज़न में हमने इन दोनों क्रूज़र बाइक को शामिल किया है। उक्त दोनों फ्लाइंग मशीन में से कौनसा किस पर भारी पड़ता है, आइए जानते हैं .....


































