इंडियन मोटरसाइकिल ने उतारी स्प्रिंगफिल्ड, कीमत लाखों में ...
   Page 1 of 4  18-11-2016  
                
               
                          लग्ज़री बाइक निर्माता कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने देश में अपनी एक और एक्सपेंसिव बाइक को लाॅन्च किया है। इस मोटरसाइकिल का नाम है स्प्रिंगफिल्ड, जिसे सिंगल क्लासिक थंडर ब्लैक कलर में उतारी गई है। देशभर में मौजूद इंडियन मोटरसाइकिल डीलरशिप पर इस भारी भरकम बाइक की बुकिंग कराई जा सकती है। सेगमेंट में मुकाबला हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट ग्लाइल स्पेशल से है।


































