Triumph Thruxton R लॉन्च, कीमत 10.9 लाख रूपए
   Page 2 of 2  03-06-2016  
                
               
                          
                Triumph Thruxton R में 1200cc का इंजन लगाया गया है जो 96bhp का पावर और 112Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इस बाइक में रेन, रोड और स्पोर्ट सहित तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं। 
                 
                 
                
                
बाइक में स्विचेबल ABS, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, लिक्विड कूलिंग, टॉर्क असिस्ट क्लच जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए बाइक में फ्रंट और ट्विन फ्लोटिंग ब्रेम्बो मोनोब्लॉक कैलिपर्स और रियर डिस्क ब्रेक लगाया गया है।
यह भी पढें : Indian Motorcycle ने उतारी 12 लाख रूपए की बाइक, जानिए
 
  
				    
            


































