Categories:HOME > Car > Economy Car

Auto Expo 2016 : Fiat ने लॉन्च की Punto Care, कीमत 4.49 लाख रुपए

Auto Expo 2016 : Fiat ने लॉन्च की Punto Care, कीमत 4.49 लाख रुपए

इटालियन कारमेकर फिएट (Italian Carmaker Fiat) ने दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 (Delhi Auto Expo 2016) के दूसरे दिन आज 2016 पुंटो प्योर कार (2016 Punto Pure Car) को लॉन्च करने की घोषणा की। इसके पेट्रोल ट्रिम (Petrol Trim) की कीमत 4.49 लाख तथा डीजल ट्रिम (Diesel Trim) की कीमत 5.49 लाख रुपए है।

फिएट (Fiat) ने न्यू विकल को एक्जोटिका रेड की शेड में इंट्रोड्यूस किया है। कार (Car) में 1.3 लीटर एडवांस्ड मल्टी जेट डीजल इंजन है, जो 1750 rpm की दर से टॉर्क का 197 Nm और 4000 rpm की दर से पॉवर का 75 bhp जनरेट करता है।

दूसरी ओर पेट्रोल ट्रिम (Petrol Trim) में एक 1.3 लीटर फायर पेट्रोल इंजन है, जो 2500 rpm की दर से टॉर्क का 96 Nm और 6000 rpm की दर से पॉवर का 67 bhp जनरेट करता है। बोथ इंजंस 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से मेटेड हैं।

फीचर्स के मामले में फिएट पुंटो प्योर (Fiat Punto Pure) प्रीमियम क्वालिटी इंटीरियर्स, प्रोग्रामेबल फॉलो मी हैडलैम्प्स, माई कार सेटिंग्स, 15 इंच अलॉय व्हील्स, सीडी व एमपी3 प्लेयर के साथ म्यूजिक सिस्टम, फिएट ब्लेड वाइपर्स फोर ड्राई एंड क्लीन विंडशील्ड से लोडेड है।

सेफ्टी व एनहेंस्ड ड्राइव फील के लिए पुंटो प्योर (Punto Pure) में हाईड्रोलिक पॉवर स्टीयरिंग व फायर प्रिवेंशन सिस्टम है। इस हैचबैक (Hatchback) की लेंथ 3987mm, विड्थ 1687mm और हाईट 1496mm है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab