Nissan-TVS ने की पार्टनरशिप, देंगे बेहतर कस्टमर सर्विस
   Page 2 of 3  29-06-2016  
                
               
                          ग्राहकों को बिक्री के बाद की सर्विस को और बेहतर करने के लिए इस पार्टनरशिप के ही तहत पूरे तमिलनाडू में 8 से अधिक निसान आॅटो सर्विस पाॅइंट (NASPs) खोले जाएंगे। स्टेट में निसान के 23 सर्विस और डीलरशिप पहले से ही मौजूद हैं। इन 8 सर्विस पाॅइंट के बाद निसान के कुल 31 डीलरशिप तमिलनाडू में हो जाएंगे। बाद में Nissan-MyTVS पार्टनरशिप के तहत पूरे देशभर में बडी संख्या में सर्विस सेंटर्स खोले जाएंगे।
   Tags :  Nissan India,  MyTVS,  Service,  Datsun,  TVS,  Partnership,  Dealership 
            
          

































