Renault-Nissan ने रिकाॅल की 51 हजार Kwid-RediGo
   Page 1 of 4  13-10-2016  
                
               
                          फ्रेंच-जापान आॅटो एलियंस रेनो-निसान ने 51,000 कारों को रिकाॅल करने की घोषणा की है। रिकाॅल हुई कारों में देश की 2 पाॅपुलर हैचबैक रेनो क्विड और डैटसन रेडीगो शामिल हैं। इन कारों के फ्यूल सिस्टम व हाॅर्स क्लिप में खराबी बताई गई है।


































