ग्राहकों के लिए Renault India का मानसून चैकअप कैंप
   Page 2 of 3  16-07-2016  
                
               
                          सर्विस कैंप में पार्ट या एक्सचैंज पर कंपनी आकर्षक डिस्काउंट भी दे रही है। ग्राहक AC फिल्टर पर 50 प्रतिशत, वाइपर ब्लैड व ब्रेक पार्ट्स पर 20 प्रतिशत और अन्य वेल्यू एडेड सर्विसेज़ पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, एक्सेसरीज़ और लैबर चार्जेज पर भी डिस्काउंट की पेशकश की गई है। हालांकि यह सभी डिस्काउंट रेनो क्विड के लिए ही हैं। रोड साइड असिस्टेंस पर भी 10 प्रतिशत की छूट दी गई है, जिसे बढ़ाए जाने की सुविधा भी दी गई है।


































