Tata Tiago: क्या बन पाएगी टाटा के लिए एक गेम चेंजर
   Page 5 of 7  15-06-2016  
                
              
                          मल्टी ड्राइव मोड कंपनी की पिछली हैचबैक बोल्ट की तरह ही टियागो में भी ‘सिटी और ईको’ मल्टी ड्राइव मोड देखने को मिलेंगे। यहां स्पोर्ट मोड की थोड़ी कमी महसूस हो सकती है जो कि टाटा बोल्ट में दिया गया है। जब भी आप कार को स्टार्ट करेंगे यह सिटी मोड में रहेगी, जिसे ईको मोड का बटन दबा कर बदला जा सकता है। ईको मोड ज्यादा माइलेज पाने में मददगार साबित होता है। वहीं सिटी मोड में कार की पावर और रफ्तार बढ़ जाती है। सेफ्टी के तौर पर ड्यूल एयरबैग भी यहां मौजूद हैं।
   Tags :  Tata Tiago,  Iconic,  Indica,  Tata India,  Tiago,  Engine,  bhp,  Nm,  Car News
            
          

































