Tata Tiago को और खास बनाएगी यह स्पेशल किट
                 Page 1 of 3  18-06-2016  
                
               
                          अगर आपके पास टाटा टियागो कार है या फिर आप जल्द ही टियागो खरीदने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की हो सकती है। कंपनी ने टियागो के लिए खास ‘एक्टिव’ एक्सेसरीज पैकेज या किट की पेशकश की है। इसकी मदद से इस हैचबैक को खूबसूरत स्पोर्टी क्रॉसओवर जैसा लुक दिया जा सकता है। अगर आप भी अपनी हैचबैक को कुछ अलग लुक देना चाहते हैं और कुछ अलग दिखना चाहते हैं तो आप इस किट की मदद ले सकते हैं। इस पैकेज के लिए 35,000 रूपए से 40,000 रूपए एक्सट्रा देने होंगे।
   Tags :  Tata Tiago,  Hatchback,  Aktiv,  Accessory Package,  crossover,  Tiago
            
          

































