नए अवतार के साथ देश में दस्तक देंगी ये कारें
   Page 1 of 8  03-08-2016  
                
               
                          जुलाई महीना आॅटो इंडस्ट्री के लिए काफी खुशियां लेकर आया है। इस महीने में करीब-करीब सभी कार कंपनियों की सेल में बढ़ोतरी हुई है। इसी से उत्साहित कंपनियां अपनी पाॅपुलर कारों के नए अवतार लेकर आने की कतार में हैं। रेनो, मारूति व महिन्द्रा इस लिस्ट में आगे हैं। इन कारों का लुक और स्पेक्स पूरी तरह से बदल दिया जाएगा और इन्हें मिलेगा एक फ्रेश लुक। कौनसी कारें हैं इस लिस्ट में शमिल, आइए जानते हैं ....


































