होंडा की यह कार हुई और भी सेफ, मिलेंगे ड्यूल एयरबैग
   Page 2 of 4  19-11-2016  
                
              
                          अब से होंडा जैज़ के बेस या स्टैण्डर्ड वेरिएंट में भी ड्यूल एयरबैग की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे पहले तक एयरबैग की सुविधा मिड वेरिएंट से थी, जबकि बेस वेरिएंट बिना एयरबैग के आता था। अन्य सेफ्टी फीचर्स के तौर पर हैडरेस्ट व इंजन इमोब्लाइज़र के अलावा एबीएस और ईबीडी भी यहां देखने को मिलेंगे। हालांकि इन फीचर्स से लैस करने के बाद इस वेरिएंट का दाम 12,000 रूपए तक बढ़ गया है, लेकिन केवल 12 हजार रूपए में इतने सारे फीचर्स की खरीद कोई बुरा सौदा नहीं है।
   Tags :  Honda India,  Honda Jazz,  premium hatchback,  Airbag,  Hindi news,  Auto news
            
          

































