मारूति की यह कार बनी इंडियन कार आॅफ द ईयर-2017
   Page 4 of 4  23-12-2016  
                
              
                          
                ऐसा क्या है इस कार में .. 
                 
                 
                
                मारूति विटारा ब्रेज़ा को सिंगल 1.3 लीटर DDiS200 डीज़ल इंजन के साथ उतारा गया है। 1248cc का यह इंजन 88.5bhp की पावर जनरेट करता है। माइलेज 24.3 किमी प्रति लीटर का है जो इस सेगमेंट में बेस्ट है। बाॅडी पर स्पोर्टी स्ट्रिप इसे एक स्पोर्टी कार बनाती है। कार का शुरूआती दाम 7.19 लाख रूपए (एक्सशोरूम) है जो 9.88 लाख रूपए तक जाता है। स्पोर्टी डिजाइन वाली यह कार एक बेहतर प्रिमियम कार मानी जा सकती है।
यह भी पढेंः Lucid Motors की यह कार देगी टेस्ला और मर्सिडीज़ को टक्कर
  
				    
            


































