ये हैं देश की टॉप 5 Green Cars, जानिए इनके बारे में
Page 6 of 6 08-06-2016
5. Toyota Prius
टोयोटा की इस लग्ज़री सेडान को हाईब्रिड टेकनोलॉजी लाने का श्रेय दिया जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। हाईब्रिड प्रियस की चौथी जनरेषन अपडेट में दिया गया है, हालांकि यह मॉडल फिलहाल देश में उपलब्ध नहीं है। इस कार में 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। इसका पेट्रोल इंजन 100PS की पावर के साथ 142Nm टॉर्क व बैटरी 82PS की पावर के साथ 207Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार प्रति एक किमी पर 111ग्राम का प्रदूषण पैदा करती है जो टोयोटा कैमरी से काफी कम है।
कीमत : 38.1 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
यह भी पढेंः देश में कितने सफल होंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल, पढिए खास खबर


































