Volkswagen Ameo का डीज़ल वर्जन अगस्त में होगा लॉन्च
Page 1 of 3 11-06-2016
देश में Volkswagen (फॉक्सवेगन) ने एमियो के साथ कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में एंट्री कर ली है। फिलहाल इसे सिर्फ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है। लेकिन यह जल्दी ही डीज़ल इंजन के साथ भी आने वाली है। डीज़ल माॅडल इसी साल अगस्त में लाॅन्च होगा। उम्मीद है कि इसमें Volkswagen का अपग्रेड 1.5 लीटर का TDCi इंजन मिलेगा, जो पहले की तुलना में ज्यादा पावर और ज्यादा टॉर्क देगा। यही इंजन पोलो और वेंटो के अपडेट वर्जन में भी मिल सकता है।
Related Articles
भारत में 2026 में नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों की बहार: BMW, Volkswagen, Tata, Maruti, MG और Skoda की बड़ी लॉन्चिंग
































