ऐसी बाइक जो देती है 240 किमी का माइलेज, देखी है कभी
   Page 4 of 6  23-07-2016  
                
               
                          इंजन स्पेक्स की बात करें तो तीनों वेरिएंट में एयर-कूल्ड, रेडियल फक्स जेड-फोर्स ब्रशलेस मोटर लगी है। यह इंजन मशीन 54bhp की पावर और 92Nm की टाॅर्क जनरेट करती है। इस बाइक में क्लच-लैस डायरेक्ट ड्राइव गियरबाॅक्स दिया गया है। दमदार सस्पेंशन लगे होने की वजह से ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर सफर आसान हो जाता है, जबकि क्लच-लैस गियरबाॅक्स शहरों की तंग गलियों और भारी ट्रैफिक के बीच बेहतर राइड की फील देता है।
   Tags :  Zero S,  Electric Motorcycle,  Bike,  Mileage,  Motercycle
            
          

































