Categories:HOME > Car > Luxury Car

2016 BMW 3 Series लॉन्च, कीमत 35.90 लाख रुपए

2016 BMW 3 Series लॉन्च, कीमत 35.90 लाख रुपए

जर्मन ऑटोमेकर बीएमडब्ल्यू (German Automaker BMW) ने अगले महीने होने वाले ऑटो एक्सपो इवेंट (Auto Expo Event) से पहले ही इंडियन मार्केट में 2016 3 सीरीज कार (2016 3 Series Car) को लॉन्च कर सबको सरप्राइज्ड कर दिया है। इसे एक्सपो (Expo) में एंटिसिपिटेड अनवील (Unveil) किया जाएगा।

इस 3 सीरीज (3 Series) के 320 प्रेस्टिज ट्रिम (320 Prestige Trim) की कीमत 35 लाख 90 हजार, 320डी स्पोर्ट लाइन (320d Sport Line) की कीमत 41 लाख 50 हजार, 320डी लक्जरी लाइन (320d Luxury Line) की कीमत 41 लाख 50 हजार और 320डी एम स्पोर्ट (320d M Sport) की कीमत 44 लाख 50 हजार रुपए है।

ये सभी इन कारों (Cars) की पूरे देश की एक्स शोरूम कीमतें हैं। फिलहाल कंपनी ने डीजल वेरिएंट्स (Diesel Variants) ही लॉन्च किए हैं, जबकि पेट्रोल वेरिएंट्स (Petrol Variants) को बाद में इंट्रोड्यूस किया जा सकता है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) के प्रेसिडेंट फिलिप वान सहर ने इस मौके पर कहा कि 40 साल पहले बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज (BMW 3 Series) ने मॉडर्न स्पोट्र्स सिडान सेगमेंट एस्टाब्लिश किया था और यह दुनिया का मोस्ट वाइडली सोल्ड प्रीमियम वीकल है। स्पोर्टी करेक्टर के साथ 3 सीरीज (3 Series) अदर मॉडल की तुलना में बीएमडब्ल्यू ब्रांड (BMW Brand) का ज्यादा एपिटोमाइज द हर्ट है।

न्यू बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज (BMW 3 Series) अपने स्पोर्टी डिजाइन, पॉवरफुल परफोरमेंस व अनमेच्ड एफिशिएंसी के साथ लीगेसी को लीड करना कंटीन्यू रखेगी। एवरीडे यूजेबिलिटी, डायनेमिक करेक्टरस्टिक्स व अट्रेक्टिव डिजाइन के कारण नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज (BMW 3 Series) इंडियन लक्जरी कार सेगमेंट में नया बेंचमार्क एस्टेब्लिश करेगी।

बीएमडब्ल्यू (BMW) 360 डिग्री प्रोग्राम डिसर्निंग कस्टमर्स को एक्सेप्शनल फ्लेक्सिबिलिटी व अफोर्डेबिलिटी प्रोवाइड करता है। अंडर द हूड बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज (BMW 3 Series) में एक 2.0 लीटर ट्विन पॉवर टर्बो डीजल इंजन है, जो 190 bhp ऑफ पॉवर व 400 Nm ऑफ पीक टॉर्क जनरेट करता है।

डिजाइन आस्पेक्ट पर देखें, तो वीकल में फुल एलईडी हैडलाइट क्लस्टर्स व एलईडी टेललैम्प्स, न्यूली डिजाइंड 17 इंच अलॉय रिम्स, क्रोम एसेंट्स, एसी वेंट्स व कंट्रोल्स हैं। मोरओवर वीकल में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स भी हैं। वीकल 230 Km/h की टॉप स्पीड तथा 7.2 सैकंड में 100 Km/h की स्पीड अटैन करने में कैपेबल है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab