Audi ने लॉन्च किया A6 का पेट्रोल वेरिएंट, जानें क्या है खास इस कार में ..
   Page 4 of 5  30-08-2016  
                
              
                          नई Audi A6-35TFSI में 1.8 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190PS की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है जो पैडल शिफ्टर्स के साथ है। इसमें 5 ड्राइव मोड, ऑटो, एफिशिएंसी, कंफर्ट, डायनामिक और इंडिविजुअल दिए गए हैं। इस कार को 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पाने में 7.9 सेकंड लगते हैं।
   Tags :  Audi A6,  AudiA6 35TFS,  Luxury Cars,  Petrol,  Audi India
            
          

































