Porsche ने देश में उतारी Macan SUV, कीमत 97.7 लाख रूपए
Page 1 of 2 27-05-2016
लग्ज़री स्पोर्ट्स कार कंपनी पोर्श (Porsche) ने अपनी मैकन (Macan) SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत 97.7 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। बुकिंग शुरू हो चुकी है। डिलीवरी इसी साल नवम्बर से दिसम्बर, 2016 के बीच होगी। यह मॉडल मैकन (Macan) रैंज का सबसे दमदार वर्जन है। इस कार में 2.0 लीटर का टर्बो चार्जड पेट्रोल इंजन लगा है जो 252PS की पावर 5,000-6,000rpm पर और 370Nm का टॉर्क 1,600-4,500rpm पर जनरेट करता है। इस कार में 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स लगा है। इस कार की टॉप स्पीड 229 किमी प्रति घंटा है और केवल 6.7 सैकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को छूने में सक्षम है।
Tags : Porsche Macan, Porsche, Macan, Luxury SUV, Luxury Cars
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































