Porsche ने उतारा Macan का पेट्रोल वेरिएंट, कीमत 76.16 लाख रूपए
Page 1 of 4 09-06-2016
लग्ज़री स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी पोर्श ने मैकन का पेट्रोल माॅडल भारतीय बाजार में लाॅन्च किया है। इसकी वजह दिल्ली में 2000cc से अधिक पावर वाली डीज़ल इंजन कारों पर बैन बताया जा रहा है। पेट्रोल वर्जन की कीमत 76.16 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। पोर्श मैकन 2014 में 2 डीज़ल वेरिएंट के साथ लाॅन्च हुई थी। डीलर्स ने नए माॅडल की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।
Tags : Porsche Macan, Petrol variant, Luxury Cars, New Launch, Sport Cars
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































