पोर्श की यह स्टाइलिश कार कल होगी लाॅन्च
   Page 4 of 4  14-11-2016  
                
               
                          
                आपको बात दें कि आने वाला नया वेरिएंट देश में मौजूद मैकन सीरीज़ में सबसे कम पावर वाला वेरिएंट है। फिलहाल मैकन सीरीज़ में 3 वेरिएंट आते हैं। पहला Macan S डीज़ल है जिसमें 3.0 लीटर का इंजन लगा है। यह पावर मशीन 242bhp का पावर जनरेट करती है। दूसरा मैकन टर्बो है जिसमें 3.6 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन 396bhp की पावर जनरेट करता है। तीसरे माॅडल में यही इंजन लगा है लेकिन यह 434bhp का पावर जनरेट कर पाने में सक्षम है। इन तीनों वेरिएंट का दाम एक करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) से अधिक है। 
                 
                 
                
                
यह भी पढें: आखिर आ गई Renault Kwid AMT, जानें कीमत …
  
				    
            
   Tags :  Porsche Macan R4,  SUV,  Luxury Cars,  Hindi news,  Auto news
            
          

































