अब आएगा CNG से चलने वाला स्कूटर
   Page 2 of 2  23-06-2016  
                
               
                          
                बात करें CNG स्कूटर की तो इन स्कूटर में 2 सिलेंडर दिए गए हैं जिनमें CNG गैस भरवानी होगी। एक बार रिफलिंग करने पर यह स्कूटर 60 किमी का सफर तय करने में सक्षम है। सफर का खर्चा 40 पैसे प्रति किमी आएगा। फिलहाल इन स्कूटर्स को एक डिलीवरी कंपनी के लिए सडकों पर उतारा गया है। अगर रिजल्ट बेहतर होता है तो इसे बाजार में बिक्री के लिए उतारा दिया जाएगा। 
                 
                 
                
                
यह भी पढेंः जल्द लाॅन्च होगा Hero Optima DX इलेक्ट्रिक स्कूटर
  
				    
            


































