Suzuki India ने उतारा Access 125 का स्पेशल एडिशन
Page 2 of 3 10-09-2016
अपडेट के तौर पर क्रोम फिनिश गोल शेप रियर व्यू मिरर, मानसून लैदर सीट कवर, स्पेशल एडिशन बेंज और ब्राउन कलर के फुटबोर्ड यहां देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, हैडलाइट क्लस्टर पर क्रोम और एग्जाॅस्ट पर एल्युमिनियम फिनिश का इस्तेमाल किया गया है। अन्य फीचर्स में एनलाॅग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेफ्ट-स्टार्ट, सीट के नीचे स्टोरेज, वन-प्रेस लाॅक सिस्टम और मोबाइल चार्जिंग पाॅइंट आदि शामिल हैं।


































