देश में ही तैयार होगी हायाबुसा, कम होंगे दाम
   Page 1 of 4  04-11-2016  
                
               
                          आपको जाॅन अब्राहिम वाली बाॅलीवुड फिल्म धूम तो याद ही होगी। उसमें जो बाइक जाॅन ने खुद चलाई थी, वह बाइक भी आपने देखी होगी। उस बाइक का नाम है सुजु़की हायाबुसा, जो इस मूवी के बाद खासी पाॅपुलर हुई थी। अब कंपनी अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक को देश में ही असेंबल करने जा रही है। हालही में दिल्ली के एक कस्टमर को लोकल असेंबल हायाबुसा की डिलिवरी की गई है। कंपनी ने बताया है कि अब लोकल असेंबल हायाबुसा की यूनिट बढ़ाई जा रही है। लोकल असेंबल होने की इस मोटरसाइकिल के दाम में काफी फर्क आएगा।


































