बाजार में जल्द आएगा Yamaha YZF R15 का नया अवतार
   Page 3 of 4  06-12-2016  
                
              
                          इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं होगा। इस मोटरसाइकिल में 149cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन लगा है जो 17PS की पावर और 15Nm टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम होगा। इस मशीन को 6 स्पीड गियरबाॅक्स से जोड़ा गया है। टाॅप स्पीड 131 किमी प्रति घंटा और माइलेज 40 किमी प्रति लीटर का है।
   Tags :  Yamaha YZFR15,  Sports Bike,  Hindi News,  Auto News
            
          

































