Categories:HOME > Car > Sports Car

Jaguar XE की Booking शुरू, जल्द होगी Launch

Jaguar XE की Booking शुरू, जल्द होगी Launch

परचेजिंग पॉवर इनक्रीज होने और नई जनरेशन में हायर स्टैंडर्ड लिविंग की चाहत के चलते भारत में स्पोर्ट्स सैलून सेगमेंट (Sports Saloon Segment) रेपिडली ग्रो हो रहा है। इस बात के माइंड में रखते हुए जगुआर (Jaguar) ने ऑटो एक्सपो शो (Auto Expo Show) के दौरान 3 फरवरी को एक्सई कार (XE Car) को लॉन्चिंग करने की तैयारी कर ली है।

देश में जगुआर डीलरशिप्स (Jaguar Dealerships) ने न्यू सैलून (Saloon) के लिए बुकिंग (Booking) एक्सेप्ट करना स्टार्ट कर दिया है। एक्सई (XE) एल्डर एक्सएफ (Elder XF) के मिनीमाइज्ड वर्जन जैसी दिखती है। नई जगुआर एक्सई (Jaguar XE) में ब्रिटिश मैन्यूफैक्चरर की नई डिजाइन लेंगवेज नजर आ सकती है।

जगुआर एक्सई (Jaguar XE) एल्युमिनियम इंटेंसिव मोनोकॉक चैसिस पर बनाई जाने वाली फस्र्ट कार (Car) है। एक्सई (XE) की मेकिंग में एक्सटेंसिव यूज ऑफ एल्युमिनियम ने इसके लॉट ऑफ वेट को श्रेड करने में हेल्प की है, जिससे परफोरमेंस व फ्यूल एफिशिएंसी बैटर होगी।

जगुआर एक्सई (Jaguar XE)
में एक 2.0 लीटर, वी6 पेट्रोल इंजन रहेगा, डीजल इंजन बाद में आएगा। यह पेट्रोल इंजन एक वेरिएंट (Variant) में 200 ps पॉवर प्रोड्यूस करेगा, जबकि दूसरे वेरिएंट (Variant) में पीक पॉवर का 240 ps जनरेट करेगा। यह इंजन एक 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को यूज करते हुए रियर व्हील्स में पॉवर सेंड करेगा।

टाटा मोटर्स ऑन्ड ब्रिटिश मैन्यूफैक्चरर की न्यू सैलून (Saloon) में सॉफ्टग्रेन विंडसन लैदर सीट्स, 380 वाट मेरिडियन साउंड सिस्टम, इंटीरियर मूड लाइटिंग सराउंड कैमरा सिस्टम व पैनोरेमिक स्लाइडिंग सनरूफ जैसे लक्जरियस फीचर्स हैं। टॉर्क वेक्टरिंग बाई ब्रेकिंग, ऑल सरफेस प्रोग्रेस कंट्रोल (ASPC) एटसेटेरा फीचर्स इसकी राइड क्वालिटी को इम्प्रूव करते हैं।

एक्सई (XE) का इंटीरियर कैबिन के इनसाइड में जगुआर (Jaguar) फील देने के हिसाब से डिजाइन्ड किया गया है। जगुआर एक्सई (Jaguar XE) का स्टार्टिंग प्राइस 32 लाख रुपए के अराउंड शुरू होने की एक्सपेक्टेशन है।

मार्केट में आने पर यह सैलून कार (Saloon Car) बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज (BMW 3 Series), मर्सिडीज बेंज सी क्लास (Mercedes Benz C Class), ऑडी ए4 (Audi A4) वॉल्वो एस60 (Volvo S60) से टक्कर लेगी। ब्रिटिश मैन्यूफैक्चरर को नई जगुआर एक्सई (Jaguar XE) उतारने के साथ जर्मन कॉम्पीटीटर्स से तगडी चुनौती मिलेगी क्योंकि वेरी लोंग टाइम से उसका मार्केट में वर्चस्व है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab