Bajaj CT 100B लॉन्च, कीमत 31 हजार रुपए
इंप्रेसिव माइलेज व लॉ मैंटेनेंस कॉस्ट के कारण बजाज (Bajaj) की सीटी 100 (CT 100) कम्यूटर
मोटरसाइकिल सेगमेंट (Commuter Motorcycle Segment) में हमेशा से पॉपुलर चॉइस रही है। इस बार कंपनी ने
साइलेंटली भारत में सीटी 100बी (CT 100B) लॉन्च कर दी है, जिसकी दिल्ली में एक्स
शोरूम कीमत 31 हजार रुपए है।
बाइक (Bike) अपने ओल्डर सिबलिंग की तुलना में मच
लाइटर है। इसकी 89.5 किमी प्रति लीटर से ज्यादा की फ्यूल एफिशिएंसी है, जो
स्लाइटली एनहेंस्ड है। यह एआरएआई क्लेम्ड फ्यूल इकोनोमी है। बजाज सीटीबी
(Bajaj CTB) में सेम 97.2 cc, सिंगल सिलेंडर, एअर कूल्ड इंजन है, जो फोर स्पीड मैनुअल
ट्रांसमिशन से मेटेड है। यह 8.08 bhp ऑफ पॉवर जनरेट करता है।
बजाज (Bajaj) ने
साइड व टैंक पर, एक्सट्रा लोग सीट, सस्पेंशन, एक्जास्ट व सिल्वर कलर्ड इंजन
डिकैल्स को सीटी 100 (CT 100) से कैरी किया है। इसके लॉ कॉस्ट के कारण कुछ बदलाव
किए गए हैं। बाइक (Bike) में राउंड हैडलैम्प्स, ब्लैक टिंटेड रियर ब्रेक पैडल,
एल्यूमिनियम ग्रैब के बजाय लगेज रैक के साथ स्टील यूनिट है।
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































