नए रेड कलर में आई Bajaj की यह बाइक, पढिए खबर
Page 1 of 3 03-06-2016
Bajaj Auto की INS विक्रांत के स्टील से बनी V15 मोटरसाइकिल कुछ ही दिनों में काफी पॉपुलर हो गई है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च के केवल 30 दिनों के भीतर यह बाइक टॉप 10 बाइक की लिस्ट में शामिल हो गई है। अब Bajaj Auto ने इसी पॉपुलर्टी को भुनाने के लिए V15 को नए कॉकटेल वाइन रेड कलर स्कीम में भी पेश किया है। इसका फ्यूल टैंक और सीट काउल भी रेड कलर में रंगे हैं। इबॉनी ब्लैक और पर्ल व्हाइट में यह बाइक पहले से ही उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार, जो ग्राहक इसकी उपलब्ध कलर स्कीम से संतुष्ट नहीं थे, उन्हें ध्यान में रखते हुए ही इस नई कलर स्कीम को उतारा गया है। बजाज V15 की कीमत 62,000 रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































