सस्ती है और क्वालिटी भी, 40 हजार से भी कम है कीमत
   Page 5 of 6  30-07-2016  
                
              
                          
                4. होंडा नवी (Honda Navi) 
                 
                 
                
                
कुछ अलग दिखाने की चाहत रखने वालो के लिए होंडा (Honda) की यह नई बाइक है। इसमें सामान्य मोटरसाइकिल की तरह इंजन आगे की ओर न होकर बीच में दिया गया है। इंजन को क्लेडिंग के जरिए पैक किया गया है। कम हाईट वालो के लिए यह एक बेहतर विकल्प है। यह बाइक 5 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है। अगर आपको भी बाइक की भीड़ में कुछ अलग दिखना है और होंडा नवी आपके लिए ही है। 
इंजन : 109.19cc, 4 स्ट्रोक, SI 
पावर : 7.94 bhp 
टाॅर्क : 8.96Nm
माइलेज : 82.9 किमी प्रति लीटर (ARAI के अनुसार)
कीमत : 39,500 रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)  
				    
            
Related Articles
                सिर्फ 31 दिनों में TVS ने बेचे 5.43 लाख दोपहिया वाहन, इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, घरेलू बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी
                































